डेरो पर पुलिस की छापामार कार्यवाही
डेरो पर पुलिस की छापामार कार्यवाही Social Media
मध्य प्रदेश

आष्टा : डेरो पर पुलिस की छापामार कार्यवाही,चोरी का माल जब्त

राज एक्सप्रेस

आष्टा, मध्य प्रदेश। नगर सहित क्षेत्र में लगातार चोरी करने एवं शराब पीकर रोज लड़ाई झगड़ा कर मोहल्लवासी को परेशान करते हुए राहगीरों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। जबकि यह मूलनिवासी मूंदीखेड़ी के हैं। यहां केवल अलीपुर शासकीय डेयरी की जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे हैं और लगातार सुबह जल्दी उठकर लोगों के यहां छोटी-बड़ी चोरी कर रहे हैं। लोगों की जागरूकता के कारण पार्वती पुलिस एवं डायल 100 ने कुछ चोरी का सामान इनके डेरे से जब्त किया है।

इनकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने लिखित में हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि इन्हे यहां तत्काल हटाया जाए। वहीं नगर सहित हुई चोरी का माल जब्त कर कार्यवाही की जाए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष धनरूपमल जैन डाक्टर सुरेश यादव अनिल पांचाल महेश पांचाल सुशील जैन उदय सिह अर्जुन वर्मा अशोक नामदेव आदि लोगों ने 12 मई को शिकायत की थी । लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। आज पुलिस ने कुछ चोरी का माल जब्त किया है।

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण झोपड़ी बनाकर कर लिया कब्जा

शासकीय दूध डेयरी की भूमि पर लगभग लोगो ने अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बना ली। वहीं परिवार के साथ निवास भी करते हैं। जबकि शिकायतकर्ताओं का कहना हेै कि ग्राम मूंदीखेड़ी में इन लोगों की जमीन और मकान है। और शासकीय योजना का लाभ भी मिल रहा है। यहां तो केवल चोरी करने की नियत से रह रहे हैं। वहीं शासकीय भूमि पर भी कब्जा जमा रखा है। यह लोग पास में लगे हुए शासकीय हैंडपंप पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं गंदगी भी कर रहे हैं और नही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है।आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हुए मोहल्लेवासीयों को परेशान करते हैं। वहीं शासकीय कर्मचारी भी परेशान हैं। राहगीरों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी गाड़ी के सामने आ जाते हैं। जिससे लोग भयभीत हैं। वहीं परेशान होकर कई लोगों ने हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत की।

पुलिस ने किया माल जब्त

लगातार पार्वती पुलिस को नगर सहित थाने के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी। वही स्वयं भी जब डेयरी के सामने पड़े हुए डेरे पर पहुंचें तो एक के बाद एक वही चोरी का माल मिला । महिलाओं के विरोध पर पुलिस आधी अधूरी कार्यवाही कर वापस थाने आ गई। क्योंकि पुलिस के पास महिलाबल नहीं था। फिर भी पुलिस ने एक मोटर का पंखा वायर पाइप आदि चोरी का सामान जब्त किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT