भोपाल में “मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी
भोपाल में “मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी  Social Media
मध्य प्रदेश

एमसीयू भोपाल में “मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 22 एवं 23 नवंबर को दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विभागीय सेमीनार का उद्घाटन एडीजीपी अनुराधा शंकर एवं विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा।

मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेमीनार “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट, फ्यूचरस्टिक अप्रोच” विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल सात तकनीकी सत्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें हर सत्र के लिये विशेष प्रवक्ता मौजूद रहेंगे।

विनियासा प्रोडक्शन एएनएसडी एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रुपक खरे, लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर एवं थियेटर आर्टिस्ट संजय शर्मा, इंटरनेट मार्केटर मुनीस अली, म.प्र. राज्य नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर आलोक चटर्जी विद्यार्थियों को विषय संबंधी जानकारी देंगे। सेमीनार का समापन जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि द्वारा किया जाएगा।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय की स्थापना 1990 में की गई थी। उत्कृष्टता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, यह जनसंचार, मीडिया, पत्रकारिता, कंप्यूटर अनुप्रयोग, डिजिटल मीडिया और प्रबंधन की शिक्षा प्रदान करता है। मीडिया आज के समाज में अपनी एक अलग छवि रखता है। मीडिया से जुड़े लोगो और मीडिया प्रबंधन की जानकारी के लिए इन सत्रों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT