कोरोना के बीच रहवासी गंदगी से परेशान
कोरोना के बीच रहवासी गंदगी से परेशान Priyanka Sahu -RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: कोरोना के बीच रहवासी गंदगी से परेशान- सड़क पर नाले का गंदा पानी

Author : Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍यप्रदेश। देश खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी जैसी बीमारी से गुजर रहा है। ऐसे में सभी जनता अपने क्षेत्र के गली-मोहल्ले साफ सुथरे रखने की चाह रखते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के बीच गंदगी का अंबार फैला हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं और उन्हें बीमारी फैलने की चिंता सता रही है। हाल में भोपाल शहर के करोंद में विश्‍वकर्मा नगर पारस कॉलोनी फेस 2 के लोग नालियों का गंदा पानी रोड पर भरे रहने से काफी परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया :

स्थानीय लोगों ने बताया कि, यहां गलियों में नालियां हमेशा चौक रहती हैं और पूरे चैम्बर भरे रहते हैं, जिसके चलते घर के बाहर रोड पर गंदा पानी का भरा रहता है। इसके लिए नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही है और कई सालों से इसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं। अगर यहां साफ-सफाई करते हैं तो दूसरे-तीसरे दिन फिर इन नालियां से पानी बाहर निकलने लगता है। पानी भरे रहने से यहां मच्‍छर भिनकते रहते हैं और न ही कोई दवा का छिड़काव होता हैं। वैसे ही कोरोना जैसी महामारी को दौर चल रहा है, उसके बावजूद भी यहां साफ-सफाई की ऐसी स्थिति है।

इस दौरान करोंद में विश्‍वकर्मा नगर पारस कॉलोनी फेस 2 के लोगों का ये कहना भी है कि, ''नगर निगम में शिकायत के लिए कॉल भी किया जाता है, लेकिन इस दौरान कभी फोन नहीं उठाया जाता है, तो कभी सहीं से बात नहीं करते, कुछ कार्रवाई नहीं हो रही। हर बार प्राइवेट सफाई कर्मी को बुलाकर यहां सफाई करवानी पड़ती है। यहां नगर-निगम की तरफ से सफाई अभियान का बिल्‍कुल ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।''

लोगों का नगर निगम अधिकारियों से निवेदन :

कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे खतरे के बीच स्‍थानिय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से निवेदन किया है कि, वे यहां की नालियां जल्‍द से जल्‍द सही करवाएं, यहां सालों की ऐसी ही परेशानी झेलना पड़ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT