फर्जी तरीके से बेच रहे हैं नेशनल हाईवे की जमीन
फर्जी तरीके से बेच रहे हैं नेशनल हाईवे की जमीन राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

सतर्क रहिए : फर्जी तरीके से बेच रहे हैं नेशनल हाईवे की जमीन

Author : राज एक्सप्रेस

बुढ़ार, मध्यप्रदेश। क्षेत्र में इन दिनों दो भाईजान की जोड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से जमीन बेचने का बीड़ा उठाया है। दोनों जोड़ीदार आपस में सांठ-गांठ करते हुए किसी भी ग्राहक को फंसा कर सामने आदिवासी की जमीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से नक्शा खसरा दिखाते हुए दूसरी जमीन का रजिस्ट्री करा देते हैं और फिर बाद में विवाद होता रहे, उनसे कोई भी मतलब नहीं रहता। इसके साथ ही बिना नगर परिषद एवं नजूल की अनापत्ति के बगैर ही कब्जों की जमीन पर दुकान बनाकर लुभावने सपने दिखाते हुए ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं। जबकि नियम तो यह कहता है कि जब तक नजूल की अनापत्ति और नगर परिषद की अनुमति ना मिल जाए तब तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन अपनी ताकत और पैसों के बल पर तहसील से अपना कार्य आसानी से कराते हुए, रजिस्ट्री भी करा लेते हैं।

चल रहा है बड़ा खेल :

ग्राहक को सामान्य की जमीन बताकर आदिवासियों की जमीन बेची जा रही है, आने वाले दिनों में निश्चित रूप से विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन इन्हें सिर्फ अपने फर्जी तरीके से रुपयों कमाने से मतलब है। दोनों जोड़ीदार सोच समझकर कूट रचना करते हुए किसी भी ग्राहक को राष्ट्रीय राजमार्ग की सामने की जमीन दिखाते हैं, जो आदिवासी की होती है और जिस जमीन को बेचना रहता है, वह पीछे सामान्य की होती है, लेकिन भोले भाले मासूम ग्राहकों को सामने की जमीन का लालच देकर आदिवासियों की जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं।

फर्जी तरीके से बेच रहे दुकान :

बुढार राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन को फर्जी तरीके से कब्जा कर पहले तो उसमें दुकान निर्माण कराया गया, जिस दुकान पर नजूल की अनापत्ति भी नहीं है और ना ही नगरपालिका की अनुमति, इसके बावजूद भी चार पांच दुकानें बनाकर लगातार ग्राहक तलाश करते हुए बेचने के फिराक में लगे हुए हैं।

इनका कहना है :

मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है, जल्द ही उक्त मामले को दिखावा कर कार्यवाही की जायेगी।
भरत सोनी, तहसीलदार, बुढ़ार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT