ट्रैक्टर को ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर
ट्रैक्टर को ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

शहडोल: खड़े ट्रैक्टर को ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत

Author : Priyanka Yadav

शहडोल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में एक ऐसा ही बड़े हादसे की खबर मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई। बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल में ट्रैक्टर खराब होने के बाद उसी के नीचे सो गए 3 युवक थे, ट्राले की टक्कर के बाद ट्रैक्टर में भरी लकड़ियों के नीचे तीन युवक दब गए।

कैसे हुआ हादसा :

हादसे का मामला शहडोल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के ग्राम बटूरा के समीप बीती रात ग्राम खामहीडोल के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना से मौत हो गई। बताया गया कि तीनों गांव से ट्रैक्टर में यूकेलिप्टस की लकड़ी को लादकर ला रहे थे, जो ओरियंट पेपर मिल ले जानी थी। इसी दौरान बीती रात ट्रैक्टर खराब हो गया तो तीनों उसी ट्रैक्टर के नीचे सो गए, रात को एक ट्राले ने ट्रैक्टर के ऊपर जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे लकड़ी से दब गए और घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार-

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया है। मृतकों में खामहिडोल गाँव निवासी जीवनदास मेहरा 22, भरोसा पलीहा 45 और मुकेश पाव 25 शामिल हैं, जो पेड़ की बल्लियां कटवाकर इन्हें एक पेपर मिल ले जा रहे थे। ट्रेक्टर ख़राब होने पर उसे सड़क किनारे खड़ा करके तीनों उसी के नीचे सो गए और इसी दौरान यह हादसा हो गया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार अस्पताल भेजे गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT