मजदूर को मौत के बाद फेंका
मजदूर को मौत के बाद फेंका Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मानवता पर भारी अपराध: बच्चों के साथ जा रहे मजदूर को मौत के बाद फेंका

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। विश्वव्यापी कोरोना संकट से जहां देशभर में हाहाकार मचा हुआ है लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है वहीं सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदो के लिए परिवहन के साथ कई सेवाएं शुरू भी की गई है। जिसके बाद भी मजदूरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही है इसी बीच शिवपुरी जिले के करैरा में मुंबई से आजमगढ़ जा रहे मजदूरों से भरे ट्रक में अचानक एक मजदूर की तबीयत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गई, जिस पर ट्रक चालक मजदूर को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद तत्काल शव और परिजनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शिवपुरी जिले से सामने आई है जिसमें मुंबई से आजमगढ़ की ओर मजदूरों से भरा ट्रक जा रहा था, उसी दौरान शिवपुरी जिले के करैरा के पास अचानक एक मजदूर की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ने मजदूर के शव को सड़क पर फेंका और मृतक के परिजनों को छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है मृतक के साथ उसकी तीन नाबालिग बेटियां थीं।

मृतक मजदूर था लकवा से पीड़ित

इस सम्बन्ध में, मृतक हंसराज जायसवाल के साले ने बताया कि, मेरे जीजाजी लकवा के मरीज थे, जिसके साथ ही हम सब मुंबई के ठाणे में काम करते थे, लॉकडाउन में सोचा गांव चलें, इसलिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लिए जा रहे ट्रक में जा रहे थे।

मृतक के परिजनों को भेजने की व्यवस्था की

इस घटना में, जिले के करैरा क्षेत्र के तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा का कहना है कि ट्रक वाला मृतक हंसराज की मौत के बाद उसके शव और परिजनों को सड़क किनारे छोड़ चला गया था, जिसके इस घटना की सूचना कलेक्टर को दी गई। जहां से लाश समेत परिजनों को उनके गांव तक भेजने की व्यवस्था एंबुलेंस से कर दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT