सीएम ने अब राहुल पर साधा निशाना
सीएम ने अब राहुल पर साधा निशाना Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम ने अब राहुल पर ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन करने को लेकर साधा निशाना

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत से राजनेताओं के बीच कई मुद्दों पर बहसबाजी का दौर जारी रहता है। संक्रमण काल के बीच राजनेताओं के बयान दिन सामने आ रहे हैं। इस बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन करने को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना।

राहुल गांधी ने किसान बिल को लेकर PM मोदी को घेरा था :

बता दें कि राहुल गांधी ने किसान बिल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था। इसका विरोध जताने ट्रैक्टर पर निकलने के कारण अब राहुल गाँधी भाजपा के निशाने पर है। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब राहुल गांधी पर किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन करने को लेकर कहा है कि- क्यों भ्रम फैला रहे हो, एक तरफ राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर घूम रहे हैं। खेती जाने नहीं। किसानी जाने नहीं। पता नहीं प्याज जमीन के नीचे होती है या फिर जमीन के ऊपर। यह तीनों बिल किसान हित में हैं। उनकी आय दोगुनी करने के लिए हैं।

बताते चलें कि 6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस द्वारा आयोजित खेती बचाओ यात्रा में हिस्सा लिया था। इसी दौरान सबकी नजरें उस वक्त राहुल पर टिक गई, जब वो ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे। वे बीच में दूसरे ट्रैक्टर पर भी बैठे नजर आए थे। राहुल गांधी पर किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन करने को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात-

बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और चीन के मुद्दे पर राहुल गाँधी के सभी दावे हकीकत से परे है। इन मुद्दों पर उन्हें ज्ञान देने वाले सभी सलाहकारों को मैं नमन करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT