मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

विश्वव्यापी संकट से निपटने के लिए शिवराज सरकार की कवायद शुरू

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में ख़तरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार कर्फ्यू लगाने समेत सभी ज़रूरी कदम उठा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने में अपनी पूरी क्षमता लगा दें। कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने में अपनी पूरी क्षमता लगायें।

कोरोना से निपटने में जन-सहयोग आवश्यक: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां विधानसभा परिसर में जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा 36 शहरों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाये जायें।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील से मिले जन-समर्थन की सराहना करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना रोग की रोकथाम का एक मात्र उपाय, इसकी कड़ी को तोड़ना है। जन प्रतिनिधि विश्वास दिलायें कि यद्यपि संकट है लेकिन जन-सहयोग से इस विश्वव्यापी संकट से निपटने में शासन पूरी तरह सक्षम है। प्रशासन के लॉकडाउन आदेश का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि- अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जन सुविधा के लिये सभी आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

CM शिवराज सिंह ने किया ट्वीट

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT