शराब कारोबारी पर मारपीट करने का आरोप-मामला दर्ज
शराब कारोबारी पर मारपीट करने का आरोप-मामला दर्ज Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौलीः शराब कारोबारी पर मारपीट करने का आरोप-मामला दर्ज

Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के नवानगर बाजार क्षेत्र में शराब कारोबारी और उसके लोगों द्वारा एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्र प्रसाद शाह नामक व्यक्ति ने बताया कि, जब वे नवानगर बाजार पर थे तो उनको जबर्रदस्ती उठा कर अन्यत्र स्थान पर ले जाकर शराब कारोबारी के लोगों और शराब कारोबारी अखंड दुबे ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के बाद कारोबारी के लोगों ने उसे बैढ़न कोतवाली के द्वार पर लाकर छोड़ दिया ।

मामला दर्ज करने पर अड़े पीड़ित के परिजनः

घटना की खबर लगते ही पीड़ित व्यक्ति के परिजन ने थाने में इस मामले की शिकायत करते हुए शराब कारोबारी और गुर्गों पर मामला दर्ज करने के लिए अड़ गए। वही आरोपी शराब कारोबारी मामले को दबाने का प्रयास किया और पुलिस ने भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।

मीडिया के पहुंचने पर मामला हुआ दर्जः

घटना का पता चलते ही मीडिया थाने पहुंची उसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और डायल 100 की सहायता से पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल बैढ़न प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।

मामले में आरोपी शराब कारोबारी का क्या है कहनाः

इस मामले पर आरोपी शराब कारोबारी ने कहा कि, 'शिकायतकर्ता अवैध शराब कारोबार में लिप्त है जो कि लंबे समय से अवैध कारोबार कर रहा है। साथ ही बताया कि मेरे क्षेत्र में मैं कतई इस तरह से अवैध शराब बिक्री नही होने दूँगा' ।

मामले की जांच में जुटी पुलिसः

पुलिस का कहना है मामला पंजीबद्ध कर फरियादी का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है व विवेचना जारी है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT