सिंगरौली कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन
सिंगरौली कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन प्रेम एन गुप्ता
मध्य प्रदेश

सिंगरौली कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली l सिंगरौली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन पर अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली के नेतृत्व में आज दिनांक 11 मई 2021 को प्रातः 11:00 बजे से माजन स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने डीजल पेट्रोल के बेतहाशा बढ़ते हुए कीमतों के विरोध में covid-19 के नियमों का पालन करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया l

साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोरवा अध्यक्ष विनोद सिंह द्वारा मोरवा स्थित पेट्रोल पंप पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया एवं इसी तारतम्य में शहर अध्यक्ष के ही मार्गदर्शन में बैढ़न ब्लॉक अध्यक्ष मिनाज खान के द्वारा विंध्य नगर स्थित पेट्रोल पंपों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया l

उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया की अब तो हद हो गई है महंगाई की जब पूरे देश में संकट की स्थिति है आम जनता आस लगाए बैठी हुई है कि हमें कुछ राहत मिले इस कोरोना महामारी के दौरान उस स्थिति में जब लॉकडाउन था तब महंगाई बढ़ती जा रही जनवरी माह में जो पेट्रोल 91 रुपए 46 पैसे और डीजल 81.62 पैसे था वह बढ़ सतक पार कर चुकी है। कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों के पास रोजगार नहीं है लोग परेशान हैंl

उस स्थिति में मदद करने की अपेक्षा यह निकम्मी सरकार डीजल पेट्रोल के दामों को बढ़ा रही है जो आज बढ़कर पेट्रोल का रेट 105 रूपये चार पैसा एवं डीजल 94 .16 पैसा से ऊपर चला गया है इसी तरह रसोई गैस का भी दाम बढ़ा दिया गया है खाने के सरसों का तेल का दर बेतहाशा बढ़ाकर 200 रूपये लीटर से पार हो गया है और इस गूंगी बहरी सरकार को कोई दर्द नहीं कोई हमदर्दी नहीं है इसे केवल अपना सरकार चलाना है यही सरकार जब देश में 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार थी तब जब पेट्रोल 65 रूपये एवं डीजल 60 रूपये हुआ करता था और खाने का सरसों का तेल 65 रूपये लीटर था तब यही लोग सड़कों पर आकर के कभी साइकल चला कर तो कभी गैस सिलेंडर को सर पर लेकर प्रदर्शन करते थे कि अब नहीं चाहिएl

कांग्रेस की सरकार अबकी बार मोदी सरकार अब मैं उन्हीं से पूछना चाहता हूं कि अब वह साइकिल कहां गई वह दिन कहां गए आज महंगाई चरम सीमा पर है लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लोगों के पास रोजगार नहीं है लोगों के रोजगार छिन गए हैं ऐसे में हम लोग भी यही कहना चाहेंगे कि बहुत हुई मोदी सरकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल डलवाने आए आगंतुकों को गुलाब का फूल भेंट कर कहां गया कि आप लोगों ने फूल पर बटन दबाकर फूल वाली सरकार लाई थी और जिस सरकार ने आप सब को फूल (मूर्ख) बना दिया है और आपका कोई चिंता नहीं करने वाला यह तो मात्र दो और दो कि सरकार है मोदी और अमित शाह एवं अदानी और अंबानी आज अमीर होते जा रहा है गरीब गरीब होते जा रहा है अब मध्यमवर्गीय भी गरीब हो गया है मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और निकम्मी है यहां पर सबसे अधिक पेट्रोल डीजल के दाम हैं यहीं बगल यूपी में मध्य प्रदेश से 9 रूपये कम डीजल और पेट्रोल के दाम हैं l

अंत में शहर अध्यक्ष जी द्वारा कहा गया कि यदि ये सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम नहीं घटाती है तो आज हम लोग सांकेतिक धरना पर बैठे हैं आने वाले समय में देश व प्रदेश के आह्वान व निर्देशन पर सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे l

इसी तारतम्य में मोरवा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह के द्वारा मोरवा पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन में अपने वक्तव्य में कहा गया कि यदि डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी नहीं की गई तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं निर्देशन पर साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के मार्गदर्शन में प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे l

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैढ़न के अध्यक्ष मिन्हाज खान शहनवाज के द्वारा भी विंध्य नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन करते हुए कहा गया यह गूंगी बहरी सरकार यदि इस मूल्य वृद्धि दर को नहीं रोकती है तो आगे भी अखिल भारतीय कांग्रेश प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन पर और शहर कांग्रेस के मार्गदर्शन में सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे l

माजन मोड़ पेट्रोल पंप पर इनकी रही उपस्थिति

रविंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर राम लल्लू शाह अध्यक्ष किसान कांग्रेस कृष्णा सिंह परिहार अध्यक्ष महिला कांग्रेस सिंगरौली शालिनी श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष सेवादल महिला कांग्रेस बंताे काैर पूर्व पार्षद सुरेश दुबे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अनिल वर्मा जिलाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ लखन लाल शाह जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रवीण सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पंकज पांडे जिला अध्यक्ष एनएसयूआई रमेश कुमार साह महामंत्री विजय वर्मा पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस अजय सिंह डब्बू विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मनोज सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अजय सिंह चंदेल महामंत्री के पी सिंह महामंत्री मनीष कुशवाहा जिला अध्यक्ष सेवादल यूथ कांग्रेस गौरव चौरसिया कार्यकारी समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष मोरवा संजय कुशवाहा अनिल डुफारे सहित कई कांग्रेसियों की उपस्थिति रही l

विंध्य नगर स्थित पेट्रोल पंप पर इनकी रही उपस्थिति

  • पंडित राम अशोक शर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस

  • कुंदन पांडेय प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य

  • सी पी शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता

  • मोहम्मद शाहनवाज खान ब्लॉक अध्यक्ष बैढन

  • राम निवास तिवारी जिला अध्यक्ष आई टी सेल

  • राम ब्रिज कुशवाहा

  • सोनू शेख, इरशाद वह जिला, ब्लाक के कई पदाधिकारी शामिल रहे l

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT