सीएमडी एनसीएल व निदेशक मण्डल ने किया निगाही सब स्टेशन का दौरा
सीएमडी एनसीएल व निदेशक मण्डल ने किया निगाही सब स्टेशन का दौरा Prem Gupta
मध्य प्रदेश

Singrauli : सीएमडी एनसीएल व निदेशक मण्डल ने किया निगाही सब स्टेशन का दौरा

Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर निगाही क्षेत्र में स्थित 3x40 एमवीए, 132/33 केवी के मेन सब स्टेशन का दौरा किया।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा उपस्थित रहे।

साथ ही कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा व श्रीमती लक्ष्मी दुबे भी उपस्थित रहीं। एनसीएल निगाही क्षेत्र व मुख्यालय से महाप्रबंधक गण भी कार्यक्रम के साक्षी बने।

इस अवसर पर सभी ने पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया। सीएमडी श्री सिन्हा ने निगाही सब स्टेशन के बेहतरीन रखरखाव व इसकी क्षमता के सर्वाधिक उपयोग के लिए टीम को बधाई दी। श्री सिन्हा ने कहा कि सब स्टेशन की स्थापना से एनसीएल को बहुआयामी लाभ मिल रहा है और आने वाले कई वर्षों तक कंपनी को इसका लाभ मिलता रहेगा।

ज्ञात हो कि निगाही स्थित 3x40 एमवीए, 132/33 केवी, क्षमता का सब स्टेशन एनसीएल की चार बड़ी परियोजनाओं निगाही, जयंत, दूधिचुआ और अमलोरी की खनन गतिविधियों के लिए निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT