कड़ी मशक्कत के बाद लापता संविदा कर्मी का मिला शव
कड़ी मशक्कत के बाद लापता संविदा कर्मी का मिला शव Raj Express
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : कड़ी मशक्कत के बाद लापता संविदा कर्मी का मिला शव

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 5 दिन पूर्व संविदा कर्मी अजीत दुबे का शव आज आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया। शव को ढूंढने के लिए स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे थे। इसके साथ ही कोलकाता से डायवर्स की टीम भी बुलाई गई थी एवं शव मिलने के उपरांत संविदा कर्मी के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल, तो वही संविदा कर्मी की लाश मिलने के उपरांत कई सवाल खड़े हो रहे हैं संबंधित मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर बात करने को तैयार नहीं है और आखिरकार मामला आत्महत्या का है या हत्या का यह तो जांच का विषय है।

जानें पूरा मामला :

सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्यनगर प्लांट में संविदा कर्मी अजीत दुबे 9 अक्टूबर की रात ड्यूटी पर रहने के उपरांत अचानक अपने कार्यस्थल से लापता हो जाते हैं एवं इस मामले में जब लापता अजीत दुबे घर नहीं पहुंचते तो उनके परिजनों ने इसके संबंध में विंध्य नगर थाने में लिखित तहरीर दी और जिसके बाद नींद से जागी बिंद नगर पुलिस लापता अजय दुबे को ढूंढने का प्रयास शुरू कर देती है आखिरकार पुलिस की तलाश घटनाक्रम के 5 दिन बाद आज शव मिलने के उपरांत खत्म हुई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :

लगातार पांच दिनों से गायब अजीत दुबे का शव मिलने के उपरांत एक तरफ जहां परिजनों के बीच गम का माहौल उत्पन्न हो गया तो वही संबंधित मामले को लेकर आक्रोश भी व्याप्त हो गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आक्रोशित भीड़ ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे :

कड़ी मशक्कत से 5 दिन बाद लापता अजय दुबे का शव बरामद होने के उपरांत एनटीपीसी विंध्य नगर मुख्य द्वार पर भारी भरकम भीड़ एकत्र हो गई एवं इसके साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी की।

कांग्रेस के नेताओं ने की मुआवजे की मांग

NTPC विंध्यनगर प्लांट के अंदर 6 दिन से गायब अजीत दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर सिंगरौली में शोक की लहर। लापता हुए युवक कि आज पानी में डूबी संधिग्ध लाश मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने विन्ध्यनगर थाने के सामने नारेबाजी की एवं पोस्टमार्टम स्थल पर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। विन्ध्यनगर थाना एवं जिला अस्पताल बैढ़न में पोस्टमार्टम के दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा, कांग्रेस जनों ने पुलिस प्रशासन से उम्मीद की कि अजीत के हत्यारों को जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार एवं NTPC प्रबंधन पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करने एवम मृतक के परिजनों में से एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी के साथ 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की।

पुलिस विभाग की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब :

आज 5 दिन बाद अजीत दुबे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए बैढ़न चिकित्सालय ले जाया गया अजीत का शव मिलने के साथ ही कई सवाल यहां पर खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए विन्ध्यनगर थाने के निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी को फोन लगाकर जानकारी प्राप्त करनी चाही गई जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा फोन पर वार्तालाप ना होने से पुलिस की तरफ से महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात नहीं हो सकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT