जयंत परियोजना को नई कैंटीन व रेस्ट शेल्टर की सौगात
जयंत परियोजना को नई कैंटीन व रेस्ट शेल्टर की सौगात Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

Singrauli : जयंत परियोजना को नई कैंटीन व रेस्ट शेल्टर की सौगात

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में श्रमिकों की कल्याण सुविधा को नया आयाम देते हुए परियोजना के वेस्ट-सेक्शन में बुधवार को एक आधुनिक नवनिर्मित कैंटीन व रेस्ट शेल्टर का लोकार्पण सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।

एनसीएल कर्मियों की मेहनत एवं सुझाव से कंपनी कल्याण गतिविधियों को मिला नया आयाम।
सीएमडी, एनसीएल

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) बिमलेंदु कुमार, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) आर एन दुबे, निदेशक(परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए के श्रीवास्तव, श्रमिक संघ एवं अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

सीएमडी एनसीएल पी के सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "एनसीएल कर्मियों के सुझाव व मेहनत से ही कंपनी की कल्याण गतिविधियों को नई उचाईयाँ मिली हैं। उन्होंने कहा कि एनसीएल में विगत वर्षों में सभी परियोजनाओं में कल्याण गतिविधियों के तहत स्कूल, स्टेडियम, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, क्लब, जिम, पार्क आदि को उच्च स्तरीय बनाया गया है। साथ ही, आगे भी एनसीएल प्रबंधन अपने कर्मियों के लिए सभी कल्याण सुविधाओं के विस्तार एवं सुसज्जित करने हेतु प्रतिबद्ध है।"

नए उद्घाटन किए गए :

आधुनिक कैंटीन में एक एसी डाइनिंग हॉल, किचन, स्टोर, वाटर कूलर के साथ आर.ओ युक्त पेयजल, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय जैसी सुविधाएं है। साथ ही एक भव्य एसी रेस्ट शेल्टर हाल की सुविधा भी दी गई है। विश्रामगृह के लोकार्पण को लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। जयंत एनसीएल कि सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। सर्वसुविधा युक्त इस रेस्ट शेल्टर से कर्मचारियों की कार्यक्षमता एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT