एनजीटी ओवर साइट कमेटी की बैठक
एनजीटी ओवर साइट कमेटी की बैठक Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

निर्धारित समय में एस्सार द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय : एनजीटी

Author : Shashikant Kushwaha

हाइलाइट्स :

  • कमेटी के 6 सदस्यीय टीम ने किया था एस्सार परियोजना का दौरा

  • पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किए गए कार्यों की सराहना

  • समय सीमा में खेतों की सफाई की हुई प्रशंसा

राज एक्सप्रेस। एस्सार पावर के एस डाइक डेम के टूट जाने के मामले में एनजीटी ओवर साइट कमेटी की छ: सदस्यीय टीम ने विगत सोमवार को जिले में कार्यरत एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के परियोजना क्षेत्र में स्थित ऐस पौंड का दौरा किया जहां उन्होंने निर्धारित समय सीमा में पर्यावरण हितों को ध्यान में रखते हुए कमेटी के आदेशानुसार किए गए कार्यों को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की ।

कमेटी ने किया दौरा :

सिंगरौली जिले में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पहले दिन एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के परियोजना क्षेत्र में स्थित ऐसे पौंड का दौरा किया जो विगत माह हुए प्राकृतिक आपदा की वजह से निकला। जिसे कंपनी के अर्जित क्षेत्र के अलावा आसपास के कुछ खेतों में पहुंच गया था इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एनजीटी की ओवर साइट कमेटी एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का दौरा किया, वहीं दौरा करने के बाद कंपनी द्वारा किए गए कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की। सीमित संसाधनों के बाद कंपनी द्वारा पर्यावरण के हितों को ध्यान में रखकर किया गया कार्य प्रशंसनीय है कंपनी समय-समय पर एनजीटी द्वारा लागू किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करती है, जिससे आगामी समय में ऐसी किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

कमेटी ने दिए जरूरी निर्देश :

समय सीमा में पर्यावरण हितों को ध्यान में रखते हुए खेतों में बने पुर्ननिर्माण किया गया जिसमें पौंड की दीवारों को और मजबूती के साथ बनाने के लिए निर्देशित किया गया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री कुस सिंह ने कमेटी के इस आदेश को गंभीरता से लेते हुए कंपनी के सीओओ श्री अजय कुमार सिन्हा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने निर्धारित समय सीमा में 24 घंटे काम करने के बाद पर्यावरण हितों को ध्यान में रखकर कंपनी के अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।

एनटीपीसी के सभागार में हुई बैठक :

वहीं आज एनटीपीसी के सभाकक्ष में आयोजित की गई मीटिंग में भी कमेटी ने एस्सार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि, व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत होने की आवश्यकता है। कंपनी प्रबंधन की ओर से मीटिंग में उपस्थित हेड मेंटेनेंस सुकांता सान्याल ने कमेटी को आश्वस्त किया कि, कंपनी प्रबंधन एनजीटी के नियमों को ओवर साइट कमेटी के निर्देशानुसार किए जाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं।

एस्सार पावर के बारे में :

एस्सार पावर एमपी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है जिसका इस क्षेत्र में 20 वर्ष से ज्यादा का ट्रैक रिकॉर्ड है समय-समय पर कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत आसपास के स्थानीय लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर कार्यों को अंजाम दिया जाता है, साथ ही पर्यावरण हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को हमेशा पूरा किया जाता रहा है।

इनकी रही उपस्थिति :

ज्ञात हो कि, एनजीटी की ओवर साइट कमेटी के चेयरमैन सेवानिवृत्त जस्टिस के साथ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक, विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक देवाशीष सेन, सोनभद्र के क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सिंगरौली प्रभारी क्षेत्राधिकारी एसडी बाल्मीकि एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT