आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात देने की तैयारी में प्रदेश सरकार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात देने की तैयारी में प्रदेश सरकार Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात देने की तैयारी में प्रदेश सरकार

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की बिगड़ती स्थिति को संभालते हुए नई योजनाओं से प्रदेश को मजबूती प्रदान करने का प्रयास कर रही है इसके चलते ही प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ देते हुए बड़ी घोषणा की है। बीते दिन मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर के बाल दिवस में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बात कही। साथ ही इस दौरान पोषण शिक्षा पर आधारित वार्षिक कैलेण्डर एवं हैण्डवॉश किट का विमोचन किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा :

बीते दिन महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जीआईजेड और डब्ल्यूएचएच के सहयोग से बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रयास है कि प्रदेश को कुपोषण से मुक्त हो, जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और कर्मचारी अधिकारी नियमित रूप से निरंतर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, उनकी मेहनत का परिणाम ही है कि, प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर दो- दो पुरस्कार प्राप्त हुए। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि, जिस क्षेत्र में आप पदस्थ हो वहां उपस्थित रहकर केंद्र के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचायें।

महिला दिवस पर मिलेगी सौगात:

इस दौरान कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, कुपोषण कोई बीमारी नहीं है बल्कि समय पर बच्चों को पोषक तत्व नहीं मिल पाना कारण है जिसे घरों में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ दूर किया जा सकता है। कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए कार्यकर्ता और अच्छे से कार्य करें। जिसके लिए आगामी 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन और साइकिलें प्रदान करने की शुरुआत करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। वहीं मंत्री महोदया ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से हितग्राहियों को लाभ दिए जाने के कार्य लेने के अलावा और कोई अन्य कार्य नहीं लिया जाएगा जिसके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT