तहसीलदार ने माँगा निलंबन
तहसीलदार ने माँगा निलंबन Social Media
मध्य प्रदेश

तहसीलदार ने माँगा निलंबन, अधिकारियों पर लगाये प्रताड़ना के आरोप

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में निलंबन का ताजा मामला, आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर प्रशासनिक अधिकारी का निलंबित पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी का निलंबित पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में प्रशासनिक तानाशाही के चलते एक प्रशासनिक अधिकारी ने संभागायुक्त से निवेदन किया है कि, उसे निलंबित कर दिया जाए। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी देवानंद गजभिए ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

इस पत्र से जिले में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि, तहसीलदार के इस पत्र से होशंगाबाद जिले में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारी का निलंबन पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है कि तानाशाही के चलते एक प्रशासनिक अधिकारी ने स्वयं को निलंबित किए जाने के लिए संभागायुक्त से निवेदन किया है, वहीं प्रशासनिक जगत में खुद के निलंबन के लिए पत्र चर्चा का विषय बन गया है।

पत्र से जिले में मचा हड़कंप

प्रशासनिक अधिकारी ने खुद को बताया बेबस

प्रशासनिक अधिकारी ने खुद को बेबस बताते हुए, अपने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारी देवानंद गजभिए ने खुद को प्रताड़ना और मानसिक रूप से कष्ट देने के आरोप लगाए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT