बारिश में टीके के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग
बारिश में टीके के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : कलेक्टर की फटकार के बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं, 85 हजार को लगे टीके

राज एक्सप्रेस

कोरोना टीकाकरण महाअभियान-3 :

  • शाम 6 बजे तक 85 हजार 488 लोगों ने पहना कोरोना रक्षा कवच

  • 65 हजार 72 लोगों की हो चुकी है ऑनलाइन एंट्री

  • एक लाख ग्यारह हजार लोगों को टीके लगाने का था लक्ष्य

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सरकार ने टीकाकरण महाभियान रखा था। लक्ष्य को पाने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने काफी प्रयास भी किया। अधिकारी-कर्मचारियों को हॉल में बंद करने की धमकी भी दे डाली थी। उसके बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। शाम 6 बजे तक 85 हजार 488 लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण की गति में तेजी ना आने की वजह बारिश बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह से बारिश हो रही है। ऐसे में शाम 6 बजे तक 85 हजार 488 लोगों कोरोना रोधी टीकाकरण कराया। यह भी बड़ी बात है। इनमें से 65 हजार 72 लोगों का ऑनलाइन पंजीयन भी हो चुका है।

टीकाकरण महाभियान के लिए जेएएच, जिला अस्पताल मुरार सहित सभी बड़े केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे। वैक्सीनेटर एवं वैरिफायर के अलावा नगर निगम के अमले को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। टीका लगवाने पहुंचने वालों के लिए गिफ्ट भी रखे गए हैं। देर रात से बारिश का सिलसिला जारी था, ऐसे में सुबह टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचने वालों की संख्या काफी कम रही, लेकिन सुबह दस बजे बाद अचानक हालात में बदलाव आया। लोगों को जब लगा कि बारिश नहीं थमने वाली है तो लोग छाता लेकर टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। दोपहर बारह बजे तक हर टीकाकरण केंद्र पर लंबी कतार लग चुकी थी। ऐसे में दोपहर दो बजे तक जिले में लगभग चौतीस हजार लोग टीका लगवा चुके थे। वहीं शाम 6 बजे तक 85 हजार 488 लोगों कोरोना रोधी टीकाकरण कराया।

यहां बता दें कि 21 जून को पहला डोज लगवाने वाले करीब सवा दो लाख लोगों को दूसरे डोज लगवाने का समय शुक्रवार को पूरा हो रहा है। इसलिए प्रशासन को पूरी उम्मीद थी कि वे एक लाख 11 हजार टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

ज्योति बोली - आज से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता :

बारिश के दौरान भी लोग टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। शिवपुरी लिंक रोड निवासी ज्योति साहू का कहना है कि आज का दिन मुझे ताजिंदगी याद रहेगा। किसी और दिन मैंने टीका लगवाया होता तो उसे स्वाभाविक रूप से कुछ समय बाद भूलना ही था। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर कोरोना का टीका लगवाया है। इसलिए इस दिन को अब हम कभी नहीं भुला पाएंगे। ज्योति साहू ने अपने पति रवि साहू के साथ जेएएच परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर प्रथम डोज का टीका लगवाया। ज्योति का कहना था कि गर्भावस्था की वजह से मैं पहले टीका नहीं लगवा पााई थी। बेटे के जन्म के बाद हमने टीका लगवाने की सोची, तभी पता चला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को टीकाकरण के लिए महाअभियान चलेगा। इसलिए हमने सोचा क्यों न टीका लगवाकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन का उपहार दिया जाए। इसलिए आज टीका लगवाया।

टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे सांसद, मंत्री व अफसर :

टीकाकरण महाअभियान के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक की क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यगण, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, जिले के सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिला स्तर से तैनात नोडल अधिकारी भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे और लोगों को टीके लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया।

व्यवस्थाओं का जायजा लेते कलेक्टर व एडीएम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT