Bhai Dooj
Bhai Dooj Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी को दी भाई-बहन के पवित्र त्योहार Bhai Dooj की हार्दिक बधाई

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देशभर में भाईदूज का त्‍योहार मनाया जा रहा है। बता दें, भाई दूज सालभर में दो बार आता है। पहला होली के बाद जबकि दूसरा भाई दूज दीपावली के बाद आता है। होली भाई दूज हर साल चैत्र महीने की द्वितीय तिथि के दिन आती है। साथ ही होली के दो दिन बाद इस त्योहार को मनाया जाता है।

बताते चलें कि, इस बार भाई दूज आज 20 मार्च के दिन मनाई जा रही है। भाई दूज को भ्रात द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती है, वहीं भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

भाई दूज के इस मौके पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई दी है, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक भाई दूज की सभी देश-प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- भाई- बहन के बीच प्रेम ,स्नेह एवं विश्वास का प्रतीक भाई_दूज के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ...

डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया ट्वीट

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर कहा- भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक #भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएँ…

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया ट्वीट

भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व "भाई दूज" की ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बधाई, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट ने ट्वीट कर कहा- भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई-दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, भाई-बहन के बीच का प्यार सदा मजबूत बना रहे तथा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हों।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT