पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Social Media
मध्य प्रदेश

गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाला बयान निंदनीय : सिंधिया

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाला बयान निंदनीय है। सिंधिया ने कहा कि, जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता की हत्या की, उसका तो नाम तक लेना गलत है, लेकिन भाजपा के सांसद उसे देशभक्त बताते हैं। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।

उन्होंने कहा कि :

भाजपा के एक सांसद पहले भी राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता चुके हैं। अब दूसरे सांसद ने यह बात कही है। पिछली सरकार के समय वर्ष 2014 में भी भाजपा के एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त कहा था, तो उन्होंने संसद में इसका विरोध किया था। फिर सरकार ने सांसद से माफी मांगने को कहा था। अब एक बार दूसरे सांसद ने यह बात कही है। यह तो प्रवृत्ति बन गयी है कि जो पार्टी अनुशासन की बात करती है। उसके सांसद अपने नेताओं या पार्टी की ही नहीं, देश के प्रति भी अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं।

वही आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के फूलबाग पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT