CM ने दिए निर्देश
CM ने दिए निर्देश Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

फिर बाजार बंदी, सीएम ने सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद रखने के दिए निर्देश

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, दूसरी तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम कोशिशें की जा रहीं है। बता दें कि मध्यप्रदेश उप चुनाव प्रचार अभियान के कारण तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जनता कर्फ्यू की तरह बाजार करवाए बंद : सीएम

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र के व्यापारियों से बात करके जनता कर्फ्यू की तरह बाजार बंदी करवाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के दौरान अफसरों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को रूप से बंद रखने को कहा है। इसके लिए जिला प्रशासन और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए व्यापारियों से बात करें।
अगर पूरे दिन के लिए बाजार को बंद रखने की व्यवस्था की जाए ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।

कोरोना वायरस का स्प्रेड रोकने का जिम्मा हम सभी का है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के सभी उपाय अनिवार्य रूप से अपनाए जाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

बताते चलें कि, प्रदेशभर में खाने-पीने और मेडिकल को छोड़कर सभी तरह की दुकानें रात 8 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी भोपाल में इस आदेश का रविवार से आदेश शक्ति से पालन कराए जाने लगा है। हालांकि खाने-पीने और शराब दुकानें देर रात खुले रहने का विरोध भी शुरू हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT