MP की राजनीति में फेरबदल
MP की राजनीति में फेरबदल Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: साल के अंत में हो सकता है MP की राजनीति में फेरबदल

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं उससे पहले ही प्रदेश के दोनों राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस इस साल के अंत तक मंत्रिमंडल के विस्तार समेत नए अध्यक्षों और प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्तियों के संबंध में बदलाव करने पर विचार कर रही है। यह सभी राजनीतिक दलों से जुड़े फेरबदल साल के 50 दिनों के भीतर ही लिए जाएंगे।

भाजपा द्वारा चल रही है संगठन चुनाव की प्रक्रियाः

बता दें कि भाजपा द्वारा संगठन की नई कार्यकारिणी को लेकर मंडल में 8 और 9 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया होनी थी लेकिन प्रदेश में अयोध्या मामले के फैसले के चलते चुनाव टाल दिया गया था। लेकिन पार्टी ने उम्मीद जताई है कि, भाजपा के लिए नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मुहर इस साल के अंतिम महीने में लग सकती है।

हाल ही के अनुमान के आधार पर संभावना जताई गई कि राकेश सिंह नए प्रदेशाध्यक्ष के रुप में हो सकते हैं लेकिन कई नेता इस दौड़ में शामिल हैं।

जल्द घोषित होगा नए पीसीसी चीफ का नाम:

कांग्रेस द्वारा काफी दिनों से चल रही नए पीसीसी चीफ को लेकर नाम की घोषणा पर जल्द फैसला आ सकता है जिसके लिए कांग्रेस के आलाकमान नेताओं द्वारा इस संबंध में बैठक और चर्चा की जा चुकी है लेकिन कोई सहमति और विचार अब तक नहीं बन पाया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के निर्देशानुसार फिलहाल इस पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जो लोकसभा चुनाव के बाद इस पद को छोड़ने का विचार बना चुके थे।

निगम मंडलों की नियुक्ति सहित होगा विधान परिषद् का गठनः

एक ओर जहां सत्ता में बदलाव आने से निगम मंडल, बोर्ड , प्राधिकरणों में खाली पड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पद पर नियुक्ति की जाएगी, वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा परिषद् का गठन किया जा सकता है जिसमें विधान परिषद् में अधिसूचित क्षेत्र के सामान्य और ओबीसी वर्गो के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT