नवरात्रि के तृतीय दिन मां चंद्रघंटा को प्रणाम कर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने की यह प्रार्थना
नवरात्रि के तृतीय दिन मां चंद्रघंटा को प्रणाम कर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने की यह प्रार्थना Social Media
मध्य प्रदेश

नवरात्रि के तृतीय दिन मां चंद्रघंटा को प्रणाम कर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने की यह प्रार्थना

Author : Priyanka Sahu

Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि पर्व चल रहा है, जिसका आज तृतीय दिन है, नवरात्र के नौ दिनों में आदिशक्ति के हर रूप की क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है और हिंदू धर्म से जुड़े ग्रंथों के अनुसार मां चंद्रघंटा को मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप माना जाता है। इस मौके पर वीरता, निडरता, सौम्यता एवं विनम्रता की प्रतीक मां चंद्रघंटा के चरणों में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने प्रणाम किया है।

CM शिवराज ने किया ट्वीट :

शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर लिखा- पिंडजप्रवरारूढा, चंडकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं, चंद्रघंटेति विश्रुता।। मां अम्बे के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा से यही प्रार्थना कि दुष्टों का संहार कर अपनी कृपा से इस धरा के हर प्राणी का मंगल कीजिए। हर घर में अपार सुख, शांति, समृद्धि और प्रेम का वास हो। जय माता दी!

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

शक्ति की आराधना के पावन पर्व नवरात्रि के तृतीय दिन वीरता, निडरता,सौम्यता एवं विनम्रता की प्रतीक मां चंद्रघंटा के चरणों में प्रणाम। मां से प्रार्थना है कि हम सभी को विघ्न-बाधाओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करें।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नसस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। शारदीय नवरात्रि तृतीय दिन परम शांतिदायक और कल्याणकारी “माँ चंद्रघंटा” से सभी के सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ।

बता दें कि, मां चंद्रघंटा को मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप माना जाता है।उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र सुशोभित है, यही कारण है कि, उन्हें मां चंद्रघंटा कहा जाता है। मां चंद्रघंटा का वाहन सिंह है। मान्यता है कि, मां चंद्रघंटा की पूजा करना शांतिदायक और कल्याणकारी होता है। साथ ही विवाह में आ रही समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT