भिंड: अंधाधुंध फायरिंग में गई तीन लोगों की जान
भिंड: अंधाधुंध फायरिंग में गई तीन लोगों की जान Social Media
मध्य प्रदेश

भिंड में खुलेआम चला मौत का खेल, अंधाधुंध फायरिंग में गई तीन लोगों की जान

Priyanka Yadav

भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी भिंड जिले में ताबड़तोड़ गोलियां चली है, जिसके बाद इलाके में दहशत फैला हुआ है। भिंड में दो पक्षों में विवाद में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई है, 3 लोगों की हत्या के बाद यहां तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

भिंड में जमकर फायरिंग:

ये मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक गांव का है। मेहगांव तहसील के पचैरा गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इसी बीच पूर्व सरपंच और उसके परिवार के क़रीब एक दर्जन सदस्यों ने खेत पर जा रहे लोग (हाकिम, गोलू और पिंकू) पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है।

घटना से इलाके में दहशत-

फायरिंग करने की वजह से हादसे में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में झगड़े की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। मिली खबर के अनुसार, पूर्व सरपंच और उसके परिजनों ने सरेआम तीन लोगों को घेरकर गोलियां मारी, चुनाव हारने के बाद से ही पूर्व सरपंच के समर्थक हमले की फिराक में थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, पुलिस आरोपियों तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया है।

प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं अपराध :

प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, साल 2022 में रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बायड़ी गांव से सामने आया था। यहां मवेशी चराने की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। लाठियों और हथियारों से हमले में दोनों पक्षों के कई लोग लोग घायल हो गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT