नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

OBC को आरक्षण दिलाने के लिए भाजपा सरकार अपील के लिए कोर्ट में गई न कि कांग्रेस: गृहमंत्री

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं। गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए बताया कि, इस अवधि में 45 नए मामले सामने आने के साथ ही 45 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 236, संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत है।

ओबीसी आरक्षण पर बोले नरोत्तम मिश्रा-

ओबीसी आरक्षण पर नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, ओबीसी आरक्षण पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले कमलनाथ जी माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एक बार फिर अदालत जाने की बात कह रहे हैं। कमलनाथ आप पंचायत और नगरपालिका के चुनाव बार-बार रूकवा कर,चुनाव से क्यों भाग रहे हैं? जनता के सामने इसको स्पष्ट करना चाहिए।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सरकार जब OBC Reservation के साथ पंचायत और नगरपालिका चुनाव कराने जा रही थी, तब कांग्रेस सांसद‌ ने आखिर क्यों कोर्ट जाकर आरक्षण शून्य क्यों कराया‌, पहले इसका जवाब दें, OBC को आरक्षण दिलाने के लिए भाजपा सरकार अपील के लिए कोर्ट में गई न कि कांग्रेस।

OBC Reservation ‌पर कमलनाथ की कलई खुल चुकी है, आरक्षण शून्य होने पर खुशियां न मनाकर कांग्रेस ने पूरे OBC समाज का विश्वास खो दिया है।
नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ पर कसा तंज :

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांधी और कमलनाथ भारत के सम्मान पर चोट पहुंचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। भारत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस का पूरा एक तंत्र काम करता है।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। इधर गृहमंत्री ने कहा कि, राम भक्तों पर गोली चलाने वाले मुलायम सिंह यादव‌ के सुपुत्र भी अपने पिता के पद्चिन्हों पर आगे बढ रहे हैं। अखिलेश जी को हिंदू धर्म की परंपराओं और भावनाओं से क्यों पीड़ा पहुंच रही है,यह समझ में नहीं आता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT