CM ने इस सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण
CM ने इस सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण Social Media
मध्य प्रदेश

आज सीएम शिवराज ने जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रतिदिन पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दे रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में 3 पौधे लगाए हैं, पौधरोपण में जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।

मुख्यमंत्री ने आज लगाए मौलश्री, बरगद और नीम के पौधे

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल के स्मार्ट पार्क में जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के अनिल खरे, सुरेश राय, श्रीकांत वले, लीलाधर बाथम, सरिता शर्मा, सुनील माहुरकर और ममता निगम के साथ मौलश्री, बरगद और नीम के पौधे लगाये।

मैं सोसायटी के पुनीत कार्यों एवं प्रयासों की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं : CM

बता दें, जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी मानव सेवा के साथ-साथ जन सामान्य को पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों के लिए प्रेरित करने और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रिय है। सोसाइटी, "मानव सेवा को माधव सेवा" मानते हुए विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के पुनीत कार्यों एवं प्रयासों की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

जानें इन पौधे के फायदे :

औषधीय वृक्ष मौलश्री को केसव, मोलसरी भी कहा जाता है। जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज भी संभव है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। इसी कड़ी में अब तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में कई पौधे लगा चुके हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि साल में एक बार पौधारोपण अवश्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT