1500 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क का शिलान्यास
1500 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क का शिलान्यास  Social Media
मध्य प्रदेश

आज मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क का करेंगे शिलान्यास

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इस बीच आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह 1500 मेगावाट क्षमता की आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान का शुभारंभ करेंगे, साथ ही समारोह में बिजली खरीद और अन्य परियोजना अनुबंध पर हस्ताक्षर एवं दस्तावेज आदान-प्रदान किए जाएंगे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज, दोपहर 12 बजे आईटीआई परिसर, एबी रोड, शाजापुर में आगर, शाजापुर और नीमच में 1500 मेगावॉट के सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) का शुभारंभ।

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा 25 नवम्बर को 1500 मेगावाट के आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा के लाभ पर केंद्रित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क से राज्य को सस्ती ग्रीन ऊर्जा मिलेगी तथा राज्य में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

बताते चलें कि, सीएम शिवराज शाजापुर में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में निवास पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिजली की बचत और ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी के प्रति जन-जन को आकर्षित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शाजापुर जिले की मोमन बड़ोदिया तहसील के ग्राम धतरवाड़ा में यह कार्यक्रम होगा।

पर्यावरण संरक्षण में मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन MP का महत्वपूर्ण होगा योगदान

-पर्यावरण संरक्षण में 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसका ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि विश्व के पर्यावरण संरक्षण में भारत अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। इस मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए सौर पार्कों के शिलान्यास और अनुबंध हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT