गौवंश तस्करी मामला
गौवंश तस्करी मामला Pankaj Yadav
मध्य प्रदेश

अवैध गौ तस्करी के मामले में ट्रक हुआ बरामद , ड्राइवर फरार

Author : Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गौवंश की अवैध तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही गायों को कसाईखाने ले जाने वाले गौवंश तस्कर इनके परिवहन में इतनी क्रूरता बरत रहे हैं कि जिसे देखकर रूह कांप जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब ओरछा रोड थाना पुलिस ने एक अज्ञात ट्रक को थाने से 200 मीटर की दूरी पर खड़े देखा। ट्रक के भीतर से आ रही बदबू के कारण जब पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने इस ट्रक को खुलवाकर देखा तो, पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक के भीतर दो भागों में ट्रक की ट्रॉली को बांटकर 50 से अधिक गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।

पशु चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा उपचारः

ओरछा रोड थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि ट्रक में कोई भी ड्राईवर मौजूद नहीं था। ट्रक में मौजूद वाहन क्रमांक एमएच 20 ईजी 3236 को देखकर पता लगाया गया कि यह ट्रक महाराष्ट्र के सैय्यद मुख्तार के नाम पर दर्ज है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वही पशु चिकित्सकों के द्वारा घायल और बीमार गायों का उपचार कराया जा रहा है जबकि मृत गायों को नगर पालिका की मदद से दफनाया जा रहा है।

ट्रक ड्राईवर हुआ फरार

पुलिस चैकिंग को देखकर ट्रक छोड़ भागा ड्राईवर :

पुलिस को संदेह है कि मंगलवार को गुरुनानक जयंती होने के कारण ओरछा रोड थाना पुलिस के द्वारा शाम के वक्त शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेट लगाए थे। पुलिस के बैरीकेट देखकर संभवत: इस ट्रक के ड्राईवर को पकड़े जाने का डर लगा होगा जिसके कारण वह ट्रक को थाने से 200 मीटर दूर ही खड़ा करके भाग गया। जब देर रात तक ट्रक के भीतर से कोई नहीं निकला तब पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल की और तब इस बात का खुलासा हो सका कि ट्रक से गायों की अवैध तस्करी की जा रही थी।

'पुलिस इस मामले में मुकदमा कायम कर लिया है और मृत गायों का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। अवैध तस्करी के तथ्य सामने आने पर ट्रक मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।'
जयराज कुबेर, एएसपी, छतरपुर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT