प्रदेश के दो और विधायक हुए संक्रमित
प्रदेश के दो और विधायक हुए संक्रमित Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

नेताओं पर तेजी से बरपा कोरोना का कहर, प्रदेश के दो और विधायक हुए संक्रमित

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसके चलते स्थिति बदतर होती नजर आ रही है। बता दें कि जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारता ही जा रहा है। अब प्रदेश के दो और विधायक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कोरोना पॉज़िटिव :

बता दें कि प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू हो रहा है और माननीय लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। अब मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को कोरोना हो गया है। विधायक ने ट्वीट करके कहा कि जांच के दौरान आज मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव के लक्ष्मण आएं हैं मैं उपचार को लेकर मंदसौर के रितुवन होटल सेंटर पर भर्ती हो गया हूं। मेरे संपर्क में जो भी आए हैं वे सावधानी पूर्वक होम आइसोलेशन हो जाएं भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर जन सेवा के कार्य में जुडुंगा।

कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह को कोरोना :

वहीं, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की चौरई से कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। विधायक ने लिखा कि शनिवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 4 दिनों से वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हों वो सावधानी बरतते हुए कोरोना टेस्ट करवा लें।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार (100458) हो गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनमें से 50 हजार केस सिर्फ 29 दिन में बढ़ गए। जबकि पहले के 50 हजार बढ़ने में 151 दिन लगे थे। तब 21 अगस्त को 50640 संक्रमित थे। वही प्रदेश में आज भी 2552 नए केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT