कोरोना कर्फ्यू के दौरान तेरहवीं के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
कोरोना कर्फ्यू के दौरान तेरहवीं के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

कोरोना कर्फ्यू के दौरान तेरहवीं के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Author : Deepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कोरोना के रोजाना बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं जिस पर रोकथाम में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान गोला मंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में 108 वर्षीय मृतक की तेरहवीं के कार्यकम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें पुलिस के आते ही मौके से भागे।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के गोला मंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में 108 वर्षीय मृतक गोपीकिशन यादव की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें 200 से ज्यादा की संख्या में लोग तेरहवीं का भोजन कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस समेत तहसीलदार जैसे ही मौके पर पहुंची लोग बीच में ही खाना छोड़कर भाग खड़े हुए।

आयोजक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस संबंध में, सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की खबर मिली थी जिसमें प्रतिबन्ध के बावजूद भी आयोजन चल रह था। जिसे लेकर आयोजक महेश यादव के खिलाफ धारा 188 ,269 , 270 में मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि, माहेश्वरी धर्मशाला को सील किया गया है वही आयोजन में बचे हुए खाने को गरीबों में बंटवाया जाएगा। बताते चलें कि, पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान सख्ती बरती जा रही हैं इसके बावजूद भी खबरें सामने आती जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT