CMO के घर दबिश देकर करोड़ों की काली कमाई की उजागर
CMO के घर दबिश देकर करोड़ों की काली कमाई की उजागर  Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की कार्रवाई, CMO के घर दबिश देकर करोड़ों की काली कमाई की उजागर

Author : Deepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच आज उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़नगर सीएमओ के घर दबिश देकर करोड़ों की काली कमाई उजागर की। जहां लोकायुक्त की टीम ने सुबह सीएमओ के तीन ठिकानों उज्जैन, बड़नगर और माकड़ौन में एक साथ दबिश दी। बताते चलें कि, शुरुआती जांच में करीब तीन करोड़ की कमाई की बात सामने आई है।

कार्रवाई करते हुए नकदी समेत होटल किया जप्त

इस संबंध में, इस कार्रवाई में सीएमओ के घर से करीब 4 लाख की नकद, लाखों के सोने-चांदी के जेवर, दो आलीशान मकान, जमीन, एक निर्माणाधीन होटल समेत अन्य प्रॉपर्टी मिली है। साथ ही लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि बड़नगर सीएमओ कुलदीप टीनसुख के खिलाफ जून 2020 में अनुपातहीन संपत्ति को लेकर एक शिकायत हुई थी।

सीएमओ के घर दी गई दबिश

इस संबंध में, शिकायत के आधार पर जांच में मामला सही होने पर आज सुबह टीम ने दबिश दी। घर पहुंचे और बेल बजाई तो सीएमओ ने दरवाजा खोला। टीम के परिचय देते ही सीएमओ के चेहरे की रंगत बदल गई। टीम भीतर पहुंची तो उनका एक दोस्त भी सोते हुए मिला। इसके बाद उज्जैन समेत बड़नगर और माकड़ौन में तलाशी ली गई। माकड़ौन में लाखों रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की जूलरी मिली। फिलहाल मामले पर कार्रवाई जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT