स्कूल फीस में दबाव के बाद सड़क पर उतरे अभिभावक
स्कूल फीस में दबाव के बाद सड़क पर उतरे अभिभावक Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

स्कूल फीस में दबाव के बाद सड़क पर उतरे अभिभावक,नहीं करेंगे चुनाव में वोटिंग

Author : Deepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ कई मुद्दों पर प्रदर्शन लगातार जारी है, इस बीच ही आज टॉवर चौराहे पर बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल फीस मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। जहां मांग करते हुए कहा कि, सरकार हमारे साथ नहीं तो हम भी चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे।

निजी स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर कर रहे हैं मनमानी

इस संबंध में, स्कूल फीस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। अभिभावकों पर इसका आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं कहा कि, जब बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे हैं तो फिर फीस किसी बात की वसूली जा रही है। फीस कम करवाने स्कूल गए तो उन्होंने साफ कह दिया कि फीस तो कम नहीं होगी।

नो स्कूल, नो फीस - अभिभावकों का कहना

इस संबंध में, गुस्साए अभिभावकों ने साफ कहा कि नो स्कूल, नो फीस। यदि सरकार हमारे साथ नहीं तो हम भी चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे। जिसे लेकर अभिभावकों की मांग थी कि, जब स्कूल नहीं लग रहे हैं तो छात्रों से फीस क्यों ली जा रही है। ऑनलाइन क्लास लग रही है तो सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाए, लेकिन स्कूल वाले सालभर लगने वाली पूरी फीस वसूल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT