नगर निगम में लाखों की लूट
नगर निगम में लाखों की लूट Social Media
मध्य प्रदेश

उज्जैनः नकली सीबीआई अधिकारी बनकर की लाखों की लूट

Deepika Pal

हाइलाइट्सः

  • नगर निगम के वायरलैस सेट चोरी का मामला

  • निगम के कर्मचारियों के अपराध में शामिल होने का अनुमान

  • करीब 55 लाख रु की हुई लूट

  • पुलिस की जांच के बाद होगा बड़ा खुलासा

  • मामले की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस

राज एक्सप्रेसः मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में नगर निगम के वायरलैस सेट चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें निगम के कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है, जिसका पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, शहर के नगर पालिका निगम के वायरलैस सेट चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें देवास में 55 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया वहीं नगर पालिका निगम के कर्मचारी के भी संगीन अपराध में शामिल होने का अनुमान लगाया गया जिसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही होगा।

बता दें कि, इस वारदात से 10 दिन पहले ही अपराधियों ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर सतना के सर्राफा अधिकारी को लूटा था जिसमे करीब 32 लाख रुपए बरामद किए गए और इस मामले पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच मे जुटी पुलिसः

इस मामले पर पुलिस जानकारी जुटाने और जांच करने में जुट गई है, जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा। इस मामले में वायरलैस किसने उपलब्ध कराए और कौन- कौन इस अपराध में जुड़ा हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT