उमा भारती का बड़ा बयान
उमा भारती का बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

नई शराब नीति से खासकर महिलाएं एवं लड़कियां भौंचक्के हैं : उमा भारती

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही है, उमा भारती शराबबंदी को लेकर फिर मुखर हुईं हैं, आज उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और मध्यप्रदेश में शराबबंदी लागू करने के अपने सुझावों को फिर दोहराया है।

उमा भारती का बड़ा बयान-

नई शराब नीति को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है आज उमा भारती ने शराबबंदी के अपने अभियान के तहत राज्य की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे महिलाएं भौंचक्की हैं क्योंकि वे पार्टी से ऐसे निर्णय की अपेक्षा नहीं रखतीं। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- शराब पीकर गाड़ी चलाना या सड़क पर पैदल चलना, दंडनीय अपराध हो। इतने कदम सरकार उठाए, फिर हम समीक्षा करते हुए धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस विषय पर आवश्यक परामर्श करके कोई निर्णय लेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इस नई शराब नीति से खासकर महिलाएं एवं लड़कियां भौंचक्के हैं, वह हमसे इस तरह की अपेक्षा नहीं रखते हैं।

बता दें, उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है। शराब एवं नशा राजनीतिक नहीं, सामाजिक विषय हैं। ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श बहुत जरूरी है। उन्होंने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानून के मामले में मोदी ने बड़प्पन दिखाया और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कानून वापस लिए। ये उनके बड़प्पन एवं महानता की जीत थी।

इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात के समय उन्होंने उनसे आग्रह किया कि क्रमिक शराबबंदी से पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए। शराब नीति के प्रावधानों का संदर्भ देते हुए उमा भारती ने कहा कि घर में 11 बोतल ले जाने की अनुमति एवं एक के बदले में एक मुफ्त बोतल दिए जाने की नीति से तो घर, गली, मोहल्ला, शराब से सराबोर हो जाएंगे।

उमा भारती नई शराब नीति को लेकर पहले भी बयान दे चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT