काले झंडे लेकर उतरे कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार
काले झंडे लेकर उतरे कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

सिंधिया के खिलाफ हंगामा, काले झंडे लेकर उतरे कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के बीच प्रदेश के बीच फिर सियासत गरमा गई है। बता दें कि भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने सड़क पर उतरी कांग्रेस ने किया हंगामा, नारेबाजी कर जताया आक्रोश।

बता दें कि कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ जमकर विरोध किया वहीं महिलाओं ने अलग रूप धारण किये और काले झंडे लेकर उतरी। बड़ी संख्या में पुलिस बल उन्हें रोकने के लिए तैनात किया गया, इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने हाथों में काले झंडे लिए और सिंधिया विरोधी नारे लगाए, उधर नेत्रियों ने विरोध का अलग तरीका अपनाया, नेत्रियों ने काले कपड़े पहन किया विरोध, इस मामले में प्रशासन ने भेजा जेल।

तीन स्थानों पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन का ऐलान

कांग्रेस ने उनके विरोध के लिए तीन स्थानों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया और सुबह से ही कांग्रेस के नेता वहां पहुंच गए और हंगामा किया, वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी के के मिश्रा प्रदेश ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ को ग्वालियर में 3000 कांग्रेसी गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।

भाजपा तीन दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत। इस कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है, इस काले कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। इस मामले में कुछ समय पहले ही पुलिस ने सीएम और सिंधिया को काले झंड़े दिखाकर विरोध करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT