कोरोना वैक्सीन सेकेंड डोज लगाने वैक्सीनेशन महा अभियान प्रारंभ
कोरोना वैक्सीन सेकेंड डोज लगाने वैक्सीनेशन महा अभियान प्रारंभ Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए आज वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ

News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए आज वैक्सीनेशन महाअभियान की श्रृंखला प्रारंभ हो गयी, जिसके तहत 23 लाख से अधिक वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज दिन में राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्रों पर नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। यह कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो गया है। आगामी एक माह के दौरान इस तरह अलग अलग तिथियों में तीन अन्य दिन भी इसी तरह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज पात्र नागरिकों को लगायी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में अपील करते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसे पूरा करने के लिए आज से वैक्सीनेशन महाअभियान की श्रृंखला शुरू की गयी है। इसके तहत राज्य में 23 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 25 दिसंबर तक राज्य में संपूर्ण टीकाकरण करने का है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवाएं और यदि उन्होंने लगवा लिया है तो अपने आसपास के लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें।

राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लगभग 5 करोड़ 49 लाख नागरिकों की पहचान की गयी है, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने का लक्ष्य है। इस वर्ष जनवरी माह से प्रारंभ हुए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत लगभग सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। काफी नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। सरकार अब लोगों को दूसरा डोज निर्धारित समय पर लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे आगामी दिसंबर माह तक राज्य में संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT