Video: एमपी के सीएम ने निवास में किया रावण दहन
Video: एमपी के सीएम ने निवास में किया रावण दहन Social Media
मध्य प्रदेश

Video: एमपी के सीएम ने निवास में किया रावण दहन, की मंगल व कल्याण हेतु प्रार्थना

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा कल पूरे उल्लास के साथ दशहरा मैदान में मनाया गया। मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर रावण समेत कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। वहीं, भोपाल में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुतला दहन किया। प्रतीक स्वरूप हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा बेटे कुणाल सिंह भी उपस्थित थे।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- बुराई पर अच्छाई के विजय पर्व विजयादशमी के अवसर पर अहंकार, क्रोध, लोभ, गरीबी, निरक्षरता,भ्रष्टाचार रूपी रावण का दहन कर भगवान श्रीराम से सबके मंगल व कल्याण हेतु प्रार्थना की, हम गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से मुक्त कर देश-प्रदेश के नवनिर्माण के लिए संकल्पित हैं।

इससे पहले सीएम ने आवास में वाहन की पूजा की थी

बताते चलें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरे (Dussehra 2021) के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में वाहन पूजा भी की थी, इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान और श्रीमती साधना सिंह सहित सुरक्षा स्टाफ उपस्थित रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरे के पावन पर्व की बधाई दी थी।

शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर कई दशहरा मैदानों में रावण दहन उत्सव मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते कई स्थानों पर प्रतीकात्मक रावण के पुतले का दहन किया गया, दशहरा मैदान पर पारंपरिक आतिशबाजी से खुशियों की रोशनी बिखरी। आपको बता दें कि दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है, आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मना जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है, वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था, इसलिए भी इसे विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT