भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Social Media
मध्य प्रदेश

लव जिहाद कानून को लेकर विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान

Aditya Shrivastava

राजगढ़, मध्यप्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजगढ़ में मीडिया से चर्चा की। जिस दौरान उन्होंने लव जिहाद कानून का समर्थन करते हुए कहा कि लव जिहाद कानून पर टीका-टिप्पणी करने वाले जो लोग हैं अगर उनकी बहन-बेटी जाए, तो उन्हें पता चलेगा। जब भी समाज के अंदर कोई विकृति होती है, तो सरकार को अधिकार है, वो कानून बनाये। लव जिहाद के नाम पर जिस तरह का षड्यंत्र इस देश में हो रहा है, उसमें राज्य सरकारें अपना-अपना कानून बना रही हैं, उनको अधिकार है। इस पर टीका टिप्पणी करने वाले लोग तुष्टीकरण के कारण ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर लगवाने से इंकार कर दिया था। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता नही हैं, जो देश की जनता उनकी बात मानेगी। इस प्रकार की चर्चा करना, हमारे देश के वैज्ञानिकों, जिन्होंने विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ाया, उनका अपमान करना है। ऐसी नासमझ बातें नहीं करनी चाहिए।

राजगढ़ में मीडिया से बात करते हुए बंगाल की राजनीति को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में प्रभाव बढ़ रहा है, ममता जी की वैसे-वैसे जमीन खिसक रही है। इसकी बौखलाहट में उनके निर्देश पर उनके कार्यकर्ता चारों तरफ हमले कर रहे हैं। बंगाल अभी जिस स्थिति में है, हम कह सकते हैं वहां डेमोक्रेसी नहीं है, अराजकता है, तानाशाही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में बंगाल में हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और 15-16 स्थानों पर हमले हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT