मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मौसम: एक बार फिर बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, मंगलवार को कुछ देर हुई झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। दिनभर धूप और उमस के बाद बदरा मेहरबान हुए। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में फिर से येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब के क्षेत्र के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है इसी दौरान आज कई जिलों में अति बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वातावरण में नमी के कारण नमी होने से हुई बारिश :

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं वातावरण में नमी के कारण नमी होने से बारिश हुई। कोरोना संकटकाल के बीच सितम्बर में मानसून काफी रुक-रुक कर जारी रहा। कई दिनों से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में तेजी नहीं हो पाई और सूरज की बादलों के साथ बारिश का लुकाछिपी खेल जारी है, लेकिन अब फिर से मौसम में बदलाव नजर आया है। आज शहर में माैसम ने अलग- अलग रंग दिखाए, कहीं छाए बदल तो कहीं बारिश है।

इन जिलों में भारी बारिश होने की दी चेतावनी

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताते हुए मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आज एक साथ यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की इन जिले (शहडोल संभाग के जिले, विदिशा, बालाघाट, रायसेन जिलों में) भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही बताते चलें कि 23 सितंबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT