मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने तबादले किए
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने तबादले किए  Raj Express
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जज और अफसरों के थोकबंद तबादले- 165 सिविल जज सहित 290 शामिल

Shravan Mavai

भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के कुल 290 जज और अफसरों के तबादले किए है। इस अशय के अलग-अलग आठ आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार स्पेशल जज-07, सिविल जज सीनियर-30 , सिविल जज जूनियर-135, प्रिसिंपल जज फैमली कोर्ट- 04, ऑफिसर फैमली कोर्ट-06, सेशन जज- 13, डिस्ट्रिक लीगल सर्विसिसेस ऑथिरिटी- 10 , ऑफिसर ऑफ हायर ज्यूडिशियल सर्विसिसेस- 35 शामिल है। गौरतलब है कि लंबे समय बाद प्रदेश में थोकबंद न्यायिक तबादले हुए है, इसमें जिला कोर्ट से लेकर स्पेशल कोर्ट तक बदली की गई है।

मनोज कुमार श्रीवास्तव भोपाल के नये प्रधान जिला न्यायाधीश   

जिला अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश के पद पर वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे के आदेश से शुक्रवार को जारी की गई न्यायाधीशों के  स्थानांतरण की लिस्ट में मनोज कुमार श्रीवास्तव को सिवनी से भोपाल स्थानांतरित कर प्रधान जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है।  मनोज कुमार श्रीवास्तव पूर्व में भोपाल जिला अदालत में सीबीआई के विशेष  न्यायाधीश रह चुके हैं। भोपाल की निवर्तमान प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती गिरिबाला सिंह के सेवानिवृत्त होने से भोपाल जिला अदालत में  प्रधान जिला न्यायाधीश का पद रिक्त था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे द्वारा जारी न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में अनेक न्यायाधीश एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किए गए हैं। स्थानांतरण सूची में भोपाल से करीब एक दर्जन न्यायिक अधिकारियों को यहां से अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है। भोपाल की फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के पद पर राजदीप सिंह ठाकुर को पदस्थ किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT