भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

रेत माफिया के खिलाफ कमलनाथ क्यों मौन हैं : राकेश सिंह

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार रेत माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है। बार-बार हमने कहा कि इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है लेकिन इनके तमाम नेता, मंत्रीगण, विधायकगण की संलिप्तता इसमें है।

उन्होंने कहा कि आपको स्मरण होगा पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने कहा कि रेत माफिया के खिलाफ मैं आवाज बुलंद करूंगा, इनके मंत्री गोविंद सिंह जी ने कहा कि, हम चाहते हुए भी उन्हें रोक नहीं पा रहें, क्योंकि हमारे लोग भी उनमें शामिल हैं।

अब प्रदेश कांग्रेस की विधायक मंच से अपना दर्द बयान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि थाने के सामने से इनके ट्रक निकल रहे हैं और हम रोक नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अपना दर्द बयान कर रही हैं। कांग्रेस की विधायक ने कहा उनको तकलीफ इस बात की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध धंधा पूरे जोर-शोर से प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है और एक सत्ताधारी दल की विधायक यह कहे इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात कमलनाथ जी के लिए दूसरी नहीं हो सकती।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने आगे कहा कि कमलनाथ जी को जवाब देना चाहिए कि आखिरकार क्या कारण है, आप क्यों मौन हैं, किन कारणों से आप ऐसे रेत माफियाओं को फलने-फूलने दे रहे हो? आपके कौन से मंत्री, कौन से विधायक इसमें लिप्त हैं, जिनको आप संरक्षण दे रहे हो?

कमलनाथ जी की सरकार का एक ही एजेंडा है, सरकार बची रहे, बनी रहे भले ही इस जुगत में है मध्यप्रदेश का बंटाधार होता हो तो हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT