जुड़वाँ नवजातों समेत माँ की मौत
जुड़वाँ नवजातों समेत माँ की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

जुड़वाँ नवजातों समेत माँ की मौत,अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में अस्पताल की लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते हैं इसके चलते ही शिवपुरी जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है, शिवपुरी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसूता और उसने 2 नवजातों की मौत हो गई।

क्या है मामला

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में एक महिला और उसके दो नवजात जुड़वा बच्चों की मौत हो गयी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 24 वर्षीय महिला का प्रसव ऑपरेशन से कल कराया गया था। ऑपरेशन से दो जुड़वा बच्चे हुए, जो मृत पाए गए। इसके कुछ ही देर में महिला ने भी दम तोड़ दिया।

महिला का ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक ने बताया

महिला का ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक मोना गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि, महिला शनिवार से अस्पताल में भर्ती थी। उसके परिजन सामान्य प्रसव के लिए बार-बार जोर दे रहे थे, जबकि महिला कमजोर थी, इसलिए उसे ग्वालियर ले जाने की सलाह दी गई थी। इसके बावजूद परिजनों ने यहीं पर प्रसव के लिए कहा। उनका कहना है कि ऑपरेशन किया गया तो, दोनों बच्चे मृत पैदा हुए और बाद में प्रसूता की भी मृत्यु हो गयी।

उनका कहना है कि- इसमें अस्पताल कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गयी।

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले :

बता दें कि, इस मामले की तरह विदिशा के ग्यारसपुर और छतरपुर में भी ऐसे मामले आए हैं, जिसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग में मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT