श्रमिक ट्रैन में मजदूर की मौत
श्रमिक ट्रैन में मजदूर की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

श्रमिक स्पेशल ट्रैन में मजदूर की मौत से खलबली, पुलिस ने भी बनाई दूरी

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है इस संकटकाल के बीच बहुत से श्रमिक घरों से दूर फंसे हुए हैं। सरकार द्वारा उन्हें उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया गया है। सरकार ने इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेने चलने की अनुमति दी है। इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक दुखद खबर सामने आई है कि स्पेशल ट्रेन में एक युवक की मौत हो गई है, मौत की खबर लगते ही वहा हड़कंप मच गया।

जानिए क्या है पूरी घटना

बता दें कि लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन वापस उनके घर पहुंचा रही है। इसी संकटकाल के बीच एक श्रमिक की स्पेशल ट्रेन में सतना के नज़दीक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की लाश घंटों ट्रेन की बर्थ पर पड़ी रही, युवक की लाश को कोई नहीं उठा रहा था क्योंकि सब में कोरोना का ख़ौफ भरा हुआ था।

कोरोना संदेह में पुलिस ने भी बनाई दूरी

आपको बता दें कि पुणे से प्रयागराज के बीच चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अखिलेश राणा नामक युवक की मौत हो गई है इस बीच कोरोना के डर के कारण जीआरपी के जवान समते कई भी शव को उतारने और हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं हुए। वही बाद में मृतक के दोस्तों ने शव को ट्रेन से नीचे उतरवाया गया इस के बाद वहा सरकारी टीम पहुंची।

मृतक की पहचान

मृतक के दोस्तो ने जीआरपी को बताया

उन्होंने ने बताया कि अखिलेश जब पुणे से चला था तभी वह तकलीफ में था, उसे सीने में दर्द की शिकायत थी। रास्ते में तकलीफ बढ़ गई तो सोचा कि प्रयागराज पहुंचते ही अस्पताल ले जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही मौत हो गई। लेकिन अखिलेश की मौत किस कारण से हुई यह तो पीएम और कोरोना जांच के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT