इंदौर में आयोजित युवा महाकुंभ
इंदौर में आयोजित युवा महाकुंभ Social Media
मध्य प्रदेश

युवा महाकुंभ: CM पुत्र बोले- पावर किसी पद में नहीं, व्यक्ति में होती हैं

Aditya Shrivastava

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में रविवार को खेल प्रशाल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी पिता की राह पर हैं। उनके भाषण में यह देखने मिला। कार्तिकेय ने कहा- ‘आप लोगों को लग रहा होगा मुख्यमंत्री का बेटा है, इसे क्या कमी है। यहां से खड़े होकर बात कर रहा है। हम लोगों को दूसरे भी काम हैं लेकिन, मैं बता दूं कि मुझे पद की कोई लालसा नहीं। पावर किसी पद में नहीं, व्यक्ति में होता है। मुझमें काबिलियत होगी तो मैं अपने आप आगे बढ़ जाऊंगा। कार्यक्रम में द ग्रेट खली भी उपस्थित रहें।

कार्तिकेय ने आगे कहा कि हम इतिहास उठाकर देख लें, जितने भी क्रांतिकारी थे, सभी युवा थे। आप स्वामी विवेकानंद को पढ़ेंगे तो जीवन के बारे में आपके विचार बदलेंगे। अगर आपकी जिंदगी में कठिनाई नहीं है तो आप गलत दिशा में हैं। कार्यक्रम में कार्तिकेय ने अपील की कि आप लोग किसी एक्सीडेंट को देखें तो घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दें। इससे आपको काफी शांति मिलेगी।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर द ग्रेट खली भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विधायक आकाश विजयवर्गीय मुझे बहुत पसंद हैं। मैंने उन्हें टीवी पर बैट मारते देखा था। वे छक्के मारते हैं। वो मेरे जैसे हैं, दुविधा में नहीं रहते, आर-पार की लड़ाई करते हैं। जो लोग बातों से नहीं मानते, उन्हें लातों से मारना होता है। वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा युवाओं को नशे से दूर कर धर्म, समाज और रोजगार से जोड़ने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT