मंत्री राजवर्धन सिंह से निवेशकों ने की मुलाकात
मंत्री राजवर्धन सिंह से निवेशकों ने की मुलाकात Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : मंत्री राजवर्धन सिंह से निवेशकों ने की मुलाकात

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से निवेशकों ने मुलाकात कर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 498 करोड़ रुपए की लागत से नवीन इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया। निवशकों ने चर्चा के दौरान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप-2023 तथा मध्यप्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण की प्रशंसा की।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण को देखते हुए सिप्ला कंपनी स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर में दूसरी यूनिट स्थापित करना चाहती है। यह यूनिट रेस्पेरेटरी एपरेटर्स का निर्माण करेगी। इससे क्षेत्र के 800 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के कार्यक्षेत्र की सहयोगी गतिविधियों से बड़ी संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि सिप्ला की एक यूनिट पहले से ही एसईजेड इंदौर में कार्यरत है।

सिप्ला कंपनी के स्टेट हैड आशीष जित्सी ने बताया कि सिप्ला एक मल्टी नेशनल कंपनी है, इसके उत्पाद 80 से अधिक देशों में मिलते हैं तथा फार्मास्युटिकल क्षेत्र में जानी पहचानी कंपनी है। वर्तमान में कंपनी भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका व अन्य देशों में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा गतवर्ष लगभग 1230 करोड़ का निर्यात किया गया था। मंत्री श्री दत्तीगांव से सिप्ला के स्टेट हैड आशीष जित्सी तथा सिप्ला के कारपोरेट मामलों के प्रबंधक संदीप जोशी ने मुलाकात की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT