महाराष्ट्र सरकार के तीसरे मंत्री धनंजय कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र सरकार के तीसरे मंत्री धनंजय कोरोना संक्रमित Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार के तीसरे मंत्री धनंजय कोरोना संक्रमित-मचा हड़कंप

Priyanka Sahu

महाराष्‍ट्र, भारत। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा और इस घातक वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र राज्य है। यहां कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है, लगातार संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री भी एक के बाद इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

धनंजय कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप :

बताया गया है कि, महाराष्‍ट्र में उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे की रिपोर्ट गुरुवार रात आई, जिसमें उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद से ही यहां हड़कंप मचा गया है। क्‍योंकि, वे राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री है और उनके निजी सहायक और दूसरे कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे अलावा वे बीते बुधवार को वह राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लिए थे।

गौरतलब है कि, कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना महामारी के दौरान अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं में सक्रिय रहे। उन्‍होंने बीड जिले में एक गला स्वाब परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया। ऐसे में उनके संपर्क में आने वालों की भी परेशानी बढ़ गई है, क्‍योंकि उनमें भी कोरोना वायरस होने का खतरा है।

कोरोना की चपेट में आने वाले तीसरे मंत्री :

बता दें कि धनंजय उद्धव कैबिनेट के तीसरे मंत्री हैं, जो खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हो। इससे पहले आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड और सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि दोनों मंत्री कोरोना को मात दे चुके हैं।

अगर महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां प्रतिदिन ही कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है और आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 97,648 हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT