महाराष्‍ट्र में शर्तो के साथ 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्‍ट्र में शर्तो के साथ 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्‍ट्र में शर्तो के साथ 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

Author : Priyanka Sahu

महाराष्‍ट्र, भारत। देश में खतरनाक कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र राज्‍य में जबरदस्त ताबाही मचा रखी है, यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार काफी तेज है, यहां कोरोना की स्थिति बेकाबू होने के चलते महाराष्‍ट्र सरकार ने लॉकडाउन की मियाद खत्‍म होने के एक दिन पहले आज 29 जून को महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन :

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि, मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिये।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी, 'मिशन बिगेन अगेन' के तहत सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार-

  • मुंबई और उसके आसपास के इलाके में गैर आवश्यक गतिविधियां प्रतिबंधित होनी चाहिए।

  • इसके साथ-साथ बाजारों में ऑड-ईवन की मौजूदा व्यवस्था भी बरकरार रहेगी।

  • लॉकडाउन में छूट की भी पुरानी ही व्ययवस्था ही लागू रहेगी।

  • सीमित लोगों के साथ ही दफ्तर खुलेंगे।

  • इस दौरान सभी आवश्यक दुकानें, जरूरी और गैर-जरूरी वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स गतिविधि, सभी औद्योगिक इकाइयां जो अभी फिलहाल चालू हैं और खाने की होम डिलीवरी की इजाजत होगी।

  • इसके साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में 15% क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी।

  • मुंबई महानगर क्षेत्र के सभी निजी कार्यालय 10% स्टाफ के साथ काम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ-साफ कह दिया था कि, प्रदेश से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। महाराष्ट्र में आने वाले वक्त में कोरोना के मरीज और बढ़ेंगे, हालांकि हमने टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई है। वैसे अगर अभी तक के महाराष्ट्र में कोरोना महामारी संक्रमितों के आंकड़े की बात करें, तो यहाँ संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार पार कर गया है, तो वहीं इस राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 7,429 हो गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT