Local Train Fire
Local Train Fire Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

मुंबई: लोकल ट्रेन में लगी आग, स्टेशन पर मचा हड़कंप

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मुंबई के वाशी रेल्‍वे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में भीषण आग।

  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

  • आग लगने से हार्बर लाइन ट्रेनें प्रभावित।

  • स्टेशन पर मचा हड़कंप।

राज एक्‍सप्रेस। मुंबई के रेल्‍वे स्टेशन पर आज 9 अक्‍टूबर को सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर आ रही है, यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, वाशी रेल्‍वे स्टेशन पर पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में आग (Local Train Fire) लगी। आग लगने के बाद से ही यहां के स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

वाशी रेल्‍वे स्टेशन कराया खाली :

यहां पर पेंटोग्राफ में आग लगी, इसके तुरंत बाद ही पूरे वाशी रेल्‍वे स्टेशन को खाली कराया गया, हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। वहीं आग लगने के तुरंत बाद ही स्टेशन पर बिजली सप्लाइ भी बंद करा दी गई थीं, फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है।

सेंट्रल रेलवे से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार :

वाशी रेल्‍वे स्टेशन पर आग लगने के कारण हार्बर लाइन ट्रेनें प्रभावित हो रहीं हैं, हालांकि सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि, मामूली आग की लपटों को ट्रेन से निकलते हुए देखा गया और जल्द ही कर्मचारियों द्वारा इसे बुझा दिया गया, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

यहां देखें इस हादसे का वीडियो :

वैसे इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, कुछ यात्रियों ने इसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो आप यहां देख सकते हैं।

कोई बड़ी हताहत नहीं :

गनीमत रही कि, इस हादसे पर तुरंत काबू पा लेने के कारण कोई बड़ी हताहत नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, आग की वजह से मुंबई और पनवेल के बीच लोकल ट्रेनों की सेवाओं को रोक दिया गया था, 12 मिनट तक रेलवे सेवाएं बाधित रहीं, लेकिन अब आग पर काबू पाने के बाद सभी रेल सेवा सुचारू रूप से चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT