महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

Author : Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। इस वर्ष 2020 में पूरी दुनिया में महामारी कोरोना वायरस का आतंक मचा है, तो वहीं इसी बीच कुछ न कुछ बुरी खबर सामने आ ही रही। अब हाल ही में ये बुुुुरी खबर सामने आई हैै कि, महाराष्ट्र के पालघर में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री भीषण विस्फोट हुआ है।

काफी दूर तक सुनी गई विस्फोट की गूंज:

बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र के पालघर में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम को भीषण आग लगी है। सामने आई रिपोर्टों से पता चलाा है कि, विस्फोट की ये घटना पालघर के बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री हुई। धमाका इतना जोरदार था कि, इस धमाके की आवाज की गूंज करीब 10-15 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोगाेें के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है।

धमाके के बाद फैक्ट्री में आग :

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसे के बाद एक शख्स का शव बरामद कर लिया गया है एवं इस हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक शख्स के मीसिंग होने की बात सामने आ रही हैै, फिलहाल घटनास्‍थल पर बचाव अभियान जारी है।

तो वहीं हादसे को लेकर पालघर के कलेक्टर कैलास शिंदे ने बताया कि, ''नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।'' जानकारी के अनुसार, यह धमाका केमिकल रिएक्शन की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया के टी जोन में हुआ है, फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो हादसे से वक्त कंपनी में करीब 14 लोग काम कर रहे थे, मौके पर दमकल की टीम ने पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT