बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी भीड़
बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी भीड़ Social Media
महाराष्ट्र

लॉकडाउन की दहशत ने तोड़े नियम-कानून, बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी भीड़

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। देश में घातक कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू है, ताकि लोगों में सोशल डिस्‍टेंसिंग बनी रहे... कोई भी एक जगह पर एक साथ भीड़ न लगाए और इस खतरे से बचा रहे, लेकिन इस बीच दिल्ली के बाद अब महाराष्‍ट्र के मुंबई में के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ गई हैं।

स्टेशन पर भारी संख्‍या में उमड़ा जनसैलाब :

देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़कर 3 मई हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन किए जाने की अपील के कुछ घंटों बाद ही देश के एक महानगर (मुंबई) यहां पहले से ही कोविड-19 का संक्रमण सबसे अधिक है और यहां के बांद्रा स्टेशन पर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हजारों प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए। आज मंगलवार को शाम के वक्‍त करीब 4 बजे अचानक से एक साथ बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास लगभग 1500 लोग इकट्ठे हो गए।

रास्तों को किया ब्लॉक :

मुंबई पुलिस के मुताबिक, हजारों संख्‍या में उमड़ी भीड़ के ये लोग लॉकडाउन बढ़ने से परेशान थे और घर जाना चाहते थे, हालां‍कि पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग हिंसा पर उतर आए। इसके बाद पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया। वहीं, मुंबई पुलिस रेलवे पुलिस लगातार इन लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास कर रही हैं, भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बांद्रा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, अब स्थिति सामान्य है।

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा :

इस बीच मुंबई के बांद्रा इलाके में हजारों की भीड़ इकट्ठा होने के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रति‍किया देते हुए कहा- लोगों के मन में था कि 14 अप्रैल के बाद ट्रेन चलेगी, ये अफवाह उड़ी और लोग इकट्ठा होने लगे। हम बाहरी मजदूरों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं, अन्य इंतजाम भी किया जा रहा है, डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी को भी घर जाने की जरूरत नहीं है, हम सभी के लिए इंतजाम कर रहे हैं। लोगों की भावनाओं के साथ खेलकर किसी ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई होगी, कोई भड़काने का काम नहीं करे।

कैसे हारेगा कोरोना ?

ऐसी घटनाओं के बाद अब सवाल ये उठता है कि, इस तरह से लोगों की भीड़ से कैसे कोरोना वायरस को हराया जाएगा? क्‍योंकि इससे पहले दिल्ली में भी मजदूरों की भीड़ उमड़ी थी और अब आखिर मुंबई में क्यों उमड़ा मजदूरों की भीड़ का जनसैलाब? बांद्रा स्टेशन जनसैलाब में तब्दील होने का कारण आखिर क्‍या है? क्‍या ये लॉकडाउन बढ़ोतरी का असर है या फिर कुछ और... वैसे एकदम से हजारों की संख्‍या में लोगों की भीड़ का एक जगह पर इकट्ठे होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ गई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT