महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के संकट पर एक्‍शन में BJP
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के संकट पर एक्‍शन में BJP Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के संकट पर एक्‍शन में BJP, नड्डा से मिले अमित शाह

Priyanka Sahu

महाराष्‍ट्र, भारत। देश के राज्यों में विधायकों की बगावत से कब किस राज्य की सरकार पर संकट मंडारा जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी तरह हाल ही में महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है, यहां विधायकों की बड़ी बगावत से राज्य में महाविकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल छा गए है।

एकनाथ शिंदे 30 विधायकों के साथ सूरत पहुंचे :

बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र में विधायकों द्वारा बड़ी बगावत की गई है और राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे 30 विधायकों के साथ मुंबई छोड़कर गुजरात के सूरत पहुंचे है। इसके बाद उद्धव सरकार की कुर्सी पर संकट आन पड़ा है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें सिर्फ 15 विधायकों के पहुंचने की बात सामने आ रही है।

ठाकरे पर मंडराए संकट के बीच एक्शन में BJP :

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्शन मोड में आ गई और और आज मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की तो वहीं महाराष्ट्र से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर बातचीत :

तो वहीं, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात काे लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि, इस दौरान महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर बातचीत हुई है। उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कुछ देर में दिल्ली पहुंचने वाले हैं। इसे अलावा बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का कहना है कि, ''अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।'' केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि, ''एकनाथ शिंदे ने बढ़िया काम किया है।''

इस बीच यह खबर भी समने आ रही है कि, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार दोपहर के समय मीडिया से बातचीत करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT